कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में आए 39070 नए केस, 491 मरीज़ों की मौत

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना (Corona) के मामले एक बार फिर डराने लगे हैं. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 40 हजार के आस-पास रह रही है. कई राज्‍यों में कोरोना की स्थिति ज्‍यादा खतरनाक हो चुकी है. इन राज्‍यों में कोरोना के बढ़ते मामले तीसरी लहर (Third Wave) के संकेत देने लगे हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 39 हजार 70 नए केस सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 491 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 19 लाख 34 हजार 455 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 6 हजार 822 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 10 लाख 99 हजार 771 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 27 हजार 862 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 50,68,10,492 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 55,91,657 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

कोरोना वायरस संक्रमण के राज्यवार आंकड़े

देश में केरल की स्थिति काफी परेशान करने वाली है. केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,367 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35,33,918 तक पहुंच गई है. वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 139 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 17,654 हो गई है. केरल में पिछले 24 घंटे में 20,265 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 33,37,579 मरीज ठीक हो चुके हैं. केरल में फिलहाल 1,78,166 मरीज उपचाराधीन हैं.

महाराष्‍ट्र में कोविड-19 के 6,061 नए मामले आए सामने

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 6,061 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,47,820 हो गई जबकि 128 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,33,845 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 9,356 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 61,39,493 हो गई.

गुजरात में कोरोना के 19 नए मामले आए सामने

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,25,020 हो गई जबकि मृतकों की संख्या अब भी 10,077 है. 27 और लोग संक्रमण से उबरे हैं. अब तक कुल 8,14,747 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. संक्रमण से उबरने की दर 98.75 प्रतिशत है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 196 है. इनमें से चार रोगियों की हालत नाजुक है.

Related Articles

Back to top button