118 दिन में पहली बार सबसे कम कोरोना संक्रमित मिले, दैनिक मौतों में अचानक उछाल से चिंता बढ़ी

कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी के बीच पिछले 24 घंटे में 2 हजार से अधिक दैनिक मौतों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। जुलाई माह में पहली बार इतनी संख्या में मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं, नए कोरोना मामले 118 दिन बाद सबसे कम पाए गए हैं। एक्टिव केस भी 109 दिन बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। अबतक 38.14 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं।

24 घंटे में 31 हजार नए केस दर्ज
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 31,443 नए मामले सामने आए हैं। 118 दिन बाद पहली सबसे कम संख्या में कोरोना के नए मामले मिले हैं। बीते दिन 12 जुलाई को 37 नए केस मिले थे। पिछले सप्ताह 9 जुलाई को 43 हजार नए केस, 8 जुलाई को 45 हजार और 7 जुलाई को 43 हजार नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

इस माह एक दिन में सर्वाधिक मौतें
दैनिक मौतों में जुलाई माह के दौरान सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे में 2020 मौतें दर्ज की गई हैं। इस महीने दैनिक मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है। बीते दिन 12 जुलाई को 724 मौतें हुई थीं। जबकि, 9 जुलाई को 911 मौतें और 8 जुलाई को 817 मौतें दर्ज की गई थीं। इसी तरह 1 जुलाई को 1005 और 2 जुलाई को 853 मौतें हुई थीं। वहीं, 25 जून को 1329 मौतें दर्ज की गई थीं।

नए केस की तुलना में अधिक रिकवरी
रोजाना मिलने वाले नए संक्रमितों की तुलना में अधिक मरीजों को रिकवर किया गया है। पिछले 24 घंटे में 49,007 कोरोना संक्रमितों को रिकवर किया गया है। जबकि, नए मरीज 31 हजार मिले हैं। बीते दिन 12 जुलाई को 39 हजार मरीजों को रिकवर किया गया था। वहीं, 109 दिन बाद एक्टिव केस घटकर 4.32 लाख रह गए हैं।

एक दिन में 40 लाख वैक्सीन लगीं
ताजा आंकड़ों को मिलाकर कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3.09 करोड़ के पार हो गई है। हालांकि, इनमें से 3 करोड़ से अधिक मरीजों रिकवर हो चुके हैं और 4.10 लाख की मौत हो चुकी है। उधर, टीकाकारण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 40.65 लाख वैक्सीन लगी हैं, जबकि बीते दिन केवल 12.35 लाख वैक्सीन लगी थीं। अब कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 38.14 करोड़ के पार पहुंच गया है।

Related Articles

Back to top button