देश में कोरोना के मामले 81 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 48,268 नए संक्रमित मिले

नई दिल्ली। देश मे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 81 लाख को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में 48,268 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 81 लाख 37 हजार 119 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कुल 59 हजार 454 मरीज़ ठीक हुए हैं , जबकि 551 की मौत हुई है। देश में 3 अगस्त के बाद एक्टिव केस की संख्या सबसे कम दर्ज की गई है. देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या 5 लाख 82 हजार 649 है।
देश में इस वक्त रिकवरी रेट 91.34% दर्ज की गई है जबकि डेथ रेट 1.49% है. एक्टिव मरीज़ की दर 7.16% है, जबकि पॉजिटिविटी रेट गिरकर 4.51% पर आ चुकी है। देशभर में पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 59,454 है। अब तक पूरे देश में 74 लाख 32 हजार 829 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं और स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा देशभर में अब तक कुल 1,21,641 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है।
अब तक देशभर में कुल 10 करोड़ 87 लाख 96 हजार 64 सैंपल की जांच हुई है। पिछले 24 घंटों में कुल 10,67,976 सैंपल की जांच हुई है। देशभर में भले ही कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई हो लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 5000 से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं। दीवाली के आसपास कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका विशेषज्ञों ने जताई है।

Related Articles

Back to top button