उलटफेर के बीच पहली सहमति, निर्विरोध चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के बाद का सियासी ड्रामा खत्म होने के बाद रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर का चुनाव किया जाएगा । इसमें उद्धव सरकार (कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना) की तरफ से कांग्रेस के नाना पटोले मैदान में हैं । वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने स्पीकर पद के लिए किशन कठोरे को मैदान में उतारा था । हालांकि स्पीकर के चुनाव को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में बीजेपी ने स्पीकर पद के लिए चुनाव ना लड़ने का फैसला ले लिया है । ऐसे में उद्धव सरकार की तरफ से खड़े नाना पटोले निर्विरोध यह चुनाव जीत गए हैं ।

विधानसभा स्पीकर पद के लिए शनिवार दोपहर 12 बजे तक नामांकन भरने थे । वहीं नामांकन वापिस लेने का आखिरी समय रविवार सुबह साढ़े दस बजे तक तय था । बता दें कि पहले इस पद के लिए कांग्रेस ने दिलीप वासले पाटिल का नाम दिया था । हालांकि नामांकन से ठीक पहले पार्टी ने उनकी जगह नाना पटोले को मैदान में उतार दिया । कुछ ऐसा ही उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण के समय हुआ था । गुरुवार सुबह तक कांग्रेस की तरफ से बालासाहब थोराट और अशोक चव्हाण मंत्रिपद की शपथ लेने वाले थे । लेकिन आखिरी वक्त में अशोक चव्हाण की जगह नितिन राउत को शपथ दिलाई गई थी ।

Related Articles

Back to top button