नौकरी संवाद कार्यक्रम के तहत कांग्रेस करेगी प्रदेश के युवाओं का डाटा एकत्र

बाँदा जनपद के जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव ने पहुच कर वर्तमान में संगठन के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से वर्तमान सरकार में बेरोजगार परेशान हैं आएदिन आत्महत्या कर रहे हैं । हाल ही में आये बजट में सरकार के द्वारा युवाओं को नौकरी से दूर रखा गया है। जबकि सरकार के द्वारा पिछले बजट में यह घोषणा की गई थी कि हमारी सरकार हर वर्ष 2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देगी लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-चौरी चौरा शताब्दी वर्ष मनाए जाने के शुभ अवसर पर लगा बृहद रोजगार मेला

जिसका नाम नौकरी संवाद रखा गया है। इसमे गाँव गाँव शहर शहर जा कर इस कार्यक्रम के माध्यम से हम प्रदेश के सभी बेरोजगारों का डाटा एकत्र करेंगे और जैसे ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सभी युवाओं बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। जिस तरह से मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव के दौरान हमारी पार्टी के द्वारा वहां के किसानों का डाटा एकत्र किए गए थे। और जैसे ही वहां पर हमारी सरकार बनी तो 3 दिनों के भीतर ही सभी किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया था। उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी बेरोजगारों की समस्या को देखते हुए कांग्रेस कमेटी यह कार्यक्रम चला रही है।

Related Articles

Back to top button