प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

पीएम मोदी को कानपुर नगर में डेंगू से हुई मौतों से संबंधित ज्ञापन देने जा रहे दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया | आपको बता दे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा था जिसको लेकर शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी और प्रशासन मुस्तैद था | वहीँ कुछ कांग्रेस नेता पीएम मोदी से मिलकर डेंगू से हुई सैकड़ो मौतों के बारे में बताने जा रहे थे | कांग्रेसी नेता विकास अवस्थी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी उनसे मिल कर इस संबंध में ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें बीच रास्ते में ही काफी जद्दो जहद के बाद रोक लिया |

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आज बर्रा के शास्त्री चौक चौराहा स्थित शास्त्री जी की मूर्ति के तले डेंगू से हुई मृतको की फोटो लगा कर कांग्रेसियों ने उन्हें श्रद्धांजली दी और वहाँ से कार्यकर्ता प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने के लिए पैदल निकले | वैसे ही कुछ दूरी पर विकास अवस्थी के साथ अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया | इस मौके पर विकास अवस्थी ने बताया कि कानपुर में डेंगू से अब तक सैकड़ो मौते हो चुकी है और प्रदूषण की वजह से लोगो का सांस लेना मुश्किल है | वही सरकार स्मार्ट सिटी का खोखला दावा करती है | अगर सरकार और प्रशासन ने अब भी ध्यान नही दिया तो कांग्रेसी सड़को पर उतर जनता की लड़ाई को लड़ेंगे |

Related Articles

Back to top button