कांग्रेस नेता प्रीती तिवारी ने लगाया अभद्रता का आरोप- बोलीं- यहां नेताओं को तमीज नहीं

मथुरा. कृष्ण नगरी मथुरा (Mathura) में कांग्रेस (Congress) के प्रशिक्षण शिविर में उस वक्त हंगामा हो गया जब पश्चिम यूपी की महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रीती तिवारी (Preeti Tiwari) ने वरिष्ठ नेताओं पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए बाहर निकल गईं. प्रीती तिवारी ने का आरोप है कि नेताओं को तमीज नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी फोरम पर वे अपनी बात रख चुकी हैं. अब जो एक्शन होगा उसी आधार पर वे आगे का फैसला लेंगी. बता दें शिविर में अजय कुमार लल्लू, सलमान खुर्शीद समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे. खुद प्रियंका गांधी वर्चुअल तौर पर कार्यक्रम से जुड़ी थीं.

बाहर निकलीं प्रीती तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम अच्छा चल रहा था, लेकिन कुछ लोगों ने आपत्तिजनक हरकत की जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. पार्टी फोरम पर मैंने अपनी बात रखी है. सलमान खुर्शीद से भी अपनी बात कही है. उन्होंने कहा कि अब पार्टी इसमें क्या एक्शन लेती है उसके बाद वे आगे का फैसला करेंगी.उधर पूर्व विधायक प्रदीप तिवारी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. प्रीती तिवारी पश्चिम क्षेत्र की महिला प्रदेश अध्यक्ष हैं. आज कार्यक्रम में सिर्फ डेलीगेट्स को ही बुलाया गया था. कुछ नेता प्रीती तिवारी को नहीं पहचानते थे, तो उन्हें गेट पर रोक दिया गया. बाद में जब कुछ लोगों ने उन्हें पहचाना तो प्रवेश दिया गया. उनके साथ उनका ड्राइवर भी था, जिसे प्रवेश नहीं दिया गया.

Related Articles

Back to top button