कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट जारी की है, सीएम योगी खिलाफ इन्हें दिया टिकट

कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, सीएम योगी के खिलाफ इन्हें बनाया प्रत्याशी

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट जारी कर दी है. कुल 33 टिकट में से 15 प्रत्याशी महिलाएं हैं. कांग्रेस ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ महिला उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी ने गोरखपुर शहर से चेतना पांडेय, गोरखपुर ग्रामीण सीट से देवेंद्र निषाद, कुशीनगर से श्यामरती देवी, रामकोला से शंभू चौधरी, अतरौलिया से रमेश दूबे और दीदारगंज से अवधेश कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं फेफना से जैनेंद्र कुमार पांडेय, बलिया नगर से ओम प्रकाश तिवारी, शाहगंज से परवेज आलम भुट्टो, जौनपुर से फैसल तबरेज हसन और मलहानी से पुष्पा शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है.

इसके अलावा मुंगरा बादशाहपुर से प्रमोद सिंह, मछलीशहर माला देवी सोनकर, मड़ियाहूं मीरा रामचंद्र पांडेय, जाफराबाद से लक्ष्मी नगर, केराकत से राजेश गौतम, सैदपुर से सीमा देवी, जमनिया से फर्जाना खातून, मुगलसराय छब्बू पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है. सैयदराजा से विमला देवी बिंद, चकिया से राम सुमेर राम, अजगरा से आशा देवी, शिवपुर से गिरीश पांडेय, वाराणसी उत्तर से गुलराना तबस्सुम, वाराणसी दक्षिण से मुदिता कपूर, वाराणसी कैंट से राजेश मिश्रा, सेवापुरी से अंजू सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.

इस सीट से इन्हें बनाया प्रत्याशी

बता दें इन सबके अलावा भदोही से वसीम अंसारी, ज्ञानपुर से सुरेश मिश्रा, औरई से संजू कन्नौजिया, मंझवां से शंकर चौबे , चुनार से सीमा देवी और रॉबर्टगंज से कमलेश ओझा को उम्मीदवार बनाया है.

सात चरणों में होगा मतदान

बता दें यूपी में सात चरणों में मतदान किया जाएगा. वहीं 10 फरवरी को पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. पहले चरण में 58 सीटों मतदान जारी है. दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए 59 सीटों, चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को 59 सीटों, पांचवें चरण के लिए 61 सीटों पर 27 फरवरी, छठें चरण के लिए 57 सीटों पर 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं 10 मार्च को यूपी इलेक्शन का रिजल्ट आएगा.

Related Articles

Back to top button