आज सीएम योगी आशा बहुओं को देंगे स्मार्टफोन, से भी मिल सकता है

आशा बहुओं का मानदेय बढ़ाने का भी सीएम ऐलान कर सकते हैं

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) चुनावी अभियानों के साथ ही विकास के एजेंडे पर भी जुटे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम योगी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आशा बहुओं को स्मार्टफोन वितरित करेंगे। लगभग 80 हजार आशा बाहुओं को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे. उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि आशा बहुओं का मानदेय बढ़ाने का भी सीएम ऐलान कर सकते हैं।

आशा बहुओं को स्मार्टफोन से लैस करने की घोषणा

दरअसल आशा बहुओं को स्मार्टफोन से लैस करने की घोषणा सीएम पहले ही कर चुके थे। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने टैब की खरीद कर ली थी। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि स्मार्टफोन वितरण की लाइव स्ट्रीमिंग जिलों में की जाएगी। यहां सीएम योगी स्मार्टफोन देंगे और जिलों में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आशा बहुओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button