पीलीभीत में योगी की सभा के दौरान ऐसे हुई एक बुजुर्ग माँ बाप की सुनवाई

पीलीभीत में सीएम की सभा के दौरान उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक दम्पत्ति शिकायत लेकर सीएम के मंच तक पहुंचने की ज़िद्द करने लगे | सभा मे मौजूद अधिकारियों में भगदड़ मच गई | डीएम और एसपी सहित सभी अधिकारी दम्पति को रोकने के लिए पहुंच गए | जिससे नाराज होकर सीएम ने अपना भाषण रोकर अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई और भाषण समाप्त करने के बाद पीड़ित दंपत्ति से मिले और तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए | दम्पति का कहना था कि दो माह पहले उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर गांव से 70 किलोमीटर दूर ले जाकर हत्या कर दी थी | तब से हम डीएम और एसपी का लगातार दरवाजा खटखटा रहे है लेकिन हमारी कोई नही सुन रहा है | जिससे नाराज होकर आज वो सीएम से मिलने की जिद कर रहे थे |


वहीँ पीलीभीत पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा के दौरान भाषण में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा | उन्होंने कहा कि आज से पहले ये काम 1947 के बाद भी हो सकता था | उसके बाद प्रयास आने वाली सरकारें भी कर सकती थी लेकिन उनके एजेंडे में गांव नहीं था | उनके एजेंडे में किसान नहीं था, उनके एजेंडे में कोई नौजवान नहीं था, महिलाएं नहीं थी, अगर उनके एजेंडे में यह सब होते तो विकास के लिए किसान पलायन नहीं करता ,नौजवान रोजगार के लिए भटकने को मजबूर नहीं होता, और महिलाओं और बालिकाओं के बारे में जो स्थिति देखने को मिलती थी वह भयावक थी ।

उन्होंने आगे कहा “आज मैं इस बात को कह सकता हूं, बेटी पढ़ाओ ,बेटी बढ़ाओ का अभियान हो या फिर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से बालक और बालिकाओं के भेदभाव को समाप्त करके हम सबका साथ सबका विकास की योजनाओं का सानिध्य आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे है | इस दौरान कन्या सुमंगला योजना के कुछ लाभार्थियों को सम्मानित किया गया | 525 कन्याओं के शादी विवाह का कार्यक्रम यहां पर संपन्न होने जा रहा है और प्रत्येक जोड़े को सरकार ₹51000 उपलब्ध करा रही है | जिसके माध्यम से गरीब कन्याओं का भी शादी विवाह का कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है |

पीलीभीत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सामूहिक विवाह में पहुंच कर 525 जोड़ो को आर्शीर्वाद दिया,477 करोड़ 38 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया | वहाँ जाकर उन्होंने अपने गुरु भाई श्री शांति नाथ मंदिर में श्री शिव गोरक्खनाथ के दर्शन भी किये |

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते है आज जो 525 कन्याओं की शादी की शादी हो रही है उसमें कई मुस्लिम लड़कियों के निकाह भी पढ़ाये जा रहे है | इसके साथ ही बिना भेदभाव के कई योजनाए चलाई जा रही है | साथ ही सीएम ने बटन दबाकर 477 करोड़ 38 लाख की परियोजनाओ का लोकार्पण व शिलान्यास किया | सीएम ने सम्बोधन में कहा कि पीलीभीत मे मेडिकल कालेज बनेगा इस पर काम हो रहा है | 51 हजार पीलीभीत के किसानों का कर्ज माफ किया | सीएम ने कहा कि सर्दी के समय जरुरत मंदो को कम्बल वितरण किया जाएगा | ठंड से किसी भी गरीब की मौत नही होगी | इसके साथ मुख्यमंत्री ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किए | मुख्यमंत्री लगभग 2 घण्टे पीलीभीत में रहे ये सारे कार्यक्रम पीलीभीत के गांव नूरानपुर में आयोजीत किये गए |

मुस्लिम जोड़ो ने सामूहिक विवाह की तारीफ की और कहा कि इस तरह के विवाह होने से आपस मे भाईचारा बढ़ता है | गौरतलब है कि 525 कन्याओ के विवाह में 25 मुस्लिम लड़कियों का भी निकाह पढ़ाया गया |

Related Articles

Back to top button