कोरोना महामारी के बीच KGMU पहुंचे सीएम योगी, वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर कही ये बात

KGMU पहुंचे सीएम योगी, कहा-देश और यूपी में आ चुका है कोरोना

लखनऊ: कोरोना वायरस की रफ़्तार देशभर में ही नहीं यूपी में भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में कोरोना वायरस का जायजा लेने के लिए सीएम योगी रविवार को केजीएमयू पहुंचे हैं. जिसके बाद सीएम योगी ने कहा कि इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना की तीसरी लहर देश में आ चुकी है. पिछले दो साल से कोरोना प्रबंधन  कार्य में यूपी अग्रणी रहा, दो लहरों के अनुभव से थर्ड वेव की आशंका को देखते हुए तैयारियां की गई हैं. कोविड का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन सेकेंड वेव की तुलना में काफी कमजोर है. लेकिन फैलता ज्यादा हैं. इसलिए सरकार ने नाइट कर्फ्यू के अलावा सब चलने दिया. अभी हमें सतर्कता की जरूरत है, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गो को इसका वेव का ज्यादा ध्यान रखना है.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में एक लाख तीन हजार एक्टिव केस हैं, जिनमें से 1 लाख से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में हैं और सिर्फ केवल एक फीसदी ही हॉस्पिटल में हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ में भी यही स्थिति है, अस्पताल में वही लोग ग‌ए हैं, जो दूसरी बीमारियों से ग्रस्त थे. ज्यादा लोग सामान्य ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. सीएम योगी ने आगे कहा कि बहुत कम लोग सीरियस हैं, वायरस अब कमजोर पड़ रहा है. मैं इसलिए केजीएमयू आया क्योंकि सबसे ज़्यादा एक्टिव मामले लखनऊ में हैं. हमने इसके लिए एक कमेटी भी बनाई हैं.

वैक्सीन के लिए पीएम मोदी का किया धन्यवाद

सीएम योगी ने कहा कि विशेषज्ञों ने इस बात को माना है कि भारत में बनी वैक्सीन बहुत ज्यादा प्रभावी है, हम पीएम मोदी के आभारी हैं कि उन्होंने एक साल पहले आज ही के दिन वैक्सीन ड्राइव शुरू की थी, देश में 157 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगी. यूपी में हम 22 करोड़ लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवा चुके हैं. वहीं 15-17 साल के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवाई, बुजुर्ग और हेल्थ केयर वर्कर्स को 3 लाख से ज़्यादा लोगों को बूस्टर डोज उपलब्ध कराई गई है. 18 साल से ऊपर वालों को करीब 13.75 करोड़ को फर्स्ट और 8 करोड़ से ऊपर सेकेंड डोज लगी है. वहीं दोनों डोज लेने वाले 72 प्रतिशत लोग हैं.

उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर कही ये बात

इस दौरान सीएम योगी ने भाजपा व सपा के उम्मीदवारों की लिस्ट पर कहा कि बीजेपी ने कल अपनी पहली सूची जारी की, ये समाजिक न्याय की प्रतीक है, सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक करती है. वहीं सपा ने कैराना और मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और लोनी में पलायन और माफियाओं को टिकट दिया है, ये उनकी मंशा को दिखाता है.

यूपी सीएम ने कहा कि हमने अच्छी वैक्सीन से कोरोना को मात देने का पूरा प्रतिबंध कर लिया है. वहीं 9 करोड़ से ज्यादा टेस्ट यूपी में हुए. सीएम ने कहा कि हर ग्राम पंचायत और वार्ड में निगरानी की जाती है, घर-घर जाकर लोगों की जांच की जा रही है. वहीं अगर किसी को कोई परेशानी है तो हॉस्पिटल लाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button