आज चंदौली और वाराणसी के दौरे पर सीएम योगी, देंगे करोड़ों की सौगात

वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बुधवार को चंदौली (Chandauli) और वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री चंदौली में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. साथ ही सैयदराजा में जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई. साथ ही सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किये गए है. योगी आदित्यनाथ 6 अक्टूबर को 3 बजे चंदौली पहुचेंगे. जहां सबसे पहले मेडिकल कॉलेज सहित कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण का काम अपने हाथों से करेंगे. इसके बाद सैयदराजा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

प्रस्तावित दोनों कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई. जहां पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के निरीक्षण के साथ जरूरी निर्देश दे दिए गए है. डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस दौरे को देखते हुए अधीनस्थ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए उनके दायित्व का निर्धारण कर दिया जाए, ताकि वह समय से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हो सके. वहीं सीएम कार्यक्रम को देखते हुए वीआईपी प्रोटोकॉल मेंटेन किया जा रहा है. सीएम की सुरक्षा में करीब 1 हजार पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे. जिसमें 5 एडिशनल एसपी, एक दर्जन सीओ शामिल है. इसके अलावा पीएसी व आरएएफ की भी तैनाती की जाएगी. इसके अलावा सीएम का अपना एनएसजी व कमांडो घेरा भी मौजूद रहेगा.

Related Articles

Back to top button