दिल्ली में PM मोदी से मिले CM योगी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी की मुलाकात, बताया शिष्टाचार मुलाकात

लखनऊ. दो दिन के दौरे पर दिल्ली (Delhi) गए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच यह एक शिष्टाचार भेंट थी. पीएम से मुलाकात के बाद योगी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे. नड्डा और योगी के बीच की मुलाकात काफी अहम् मानी जा रही है. इस मुलाकात को दोनों ही नेताओं ने शिष्टाचार भेंट बताते हुए ट्वीट भी किया. पीएम मोदी से मुलाकात से पहले दिल्ली में सीएम योगी खासे एक्टिव नजर आए. उन्होंने पार्टी में हाल ही में शामिल हुए जितिन प्रसाद के अलावा कई अन्य नेताओं से मुलाकात की. इसे भी शिष्टाचार भेंट ही कहा गया.

बता दें कि बीते दिनों राष्ट्रीय महामंत्री (भाजपा) बीएल संतोष और पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ का दौरान किया था. इस दौरान अगले साल होने वाली विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों पर समीक्षा की गई. इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद सीएम योगी से मिलने यूपी सदन पहुंचे. यही नहीं सांसद सज्यपाल सिंह, जनरल वीके सिंह और राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने भी सीएम योगी से मुलाकात की.

वैसे उत्तर प्रदेश सदन में ठहरे सीएम योगी से मिलने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भी जुट गए. वह सीएम योगी से मुलाकात करना चाहते थे.

गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह भी यूपी सदन पहुंचे हैं, उनके अलावा गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे. जानकारी के अनुसार इन्होंने कानून व्यवस्था के साथ अनलॉक होने के बाद की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

Related Articles

Back to top button