सिद्धार्थनगर जिले में मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया

सिद्धार्थनगर जिले में आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगो को राहत किट बाँटी। मुख्यमंत्री आज सुबह 10 बजे डुमरियागंज तहसील पहुचे । वंहा उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलकर समस्याएं जानी और बाढ़ राहत किट वितरित की। फिर बाढ़ की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण करते हुए जिले की नौगढ़ तहसील क्षेत्र के उसका स्थित किसान इंटर कालेज पहुचे । और क्षेत्र के लोगो से मिलकर राहत किट बांटी। इस अवसर पर सीएम वह उपस्थित सभी लोगो के पास पहुचे और बाढ़ पीड़ित महिलाओं की गोद मे बैठे बच्चों को अपनी गोद मे लेकर बिस्किट खिलाते नजर। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा। कि इस बार दशकों के बाद ऐसी बाढ़ आई है हमने पहले से काफी बन्धो आदि का निर्माण कर रखा था। जिससे लोगो को लाभ मिला है।हमारी सरकार प्रत्येक बाढ़ पीड़ित की मदद के लिए तत्पर है। पूरी व्यवस्था की जा रही है। सभी अस्पतालों में दवाओं की पूर्ति की गई है। जिससे बीमार लोगो को उपचार में किसी तरह की समस्या न हो।

Related Articles

Back to top button