आज बुंदेलखंड दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, कोविड प्रबंधन का लेंगे जायजा

झांसी. प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के घातक प्रहार से कराह रही जनता को राहत देने के लिए योगी सरकार (Yogi Government) दिन रात कड़ी कवायद कर रही है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लगातार उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. रविवार को उन्हें बुंदेलखंड (Bundelkhand) का दौरा करना है. वे पहले झांसी और उसके बाद बांदा पहुंचेंगे. झांसी में उनके आगमन की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं. अधिकारी और पुलिस प्रशासन उनके स्वागत के लिए जुट गया है. झांसी के आयुक्त सभागार में होने वाली मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक की तैयारियों भी देर रात तक चलती रही. वहीं पुलिस लाइन में उनके हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाया गया. जहां मंडलायुक्त जिलाधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे. वहीं पुलिस कप्तान ने भी सुरक्षा की कमान संभाल ली. कलेक्ट्रेट स्थित आईसीसीसी सेंटर में भी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया गया. मुख्यमंत्री यहां निरीक्षण करने के बाद आयुक्त सभागार में अधिकारियों मेडिकल कॉलेज के अफसरों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए किए जा रहे सभी प्रयासों की समीक्षा भी की जाएगी. उसके बाद उनका उड़न खटोला बांदा के लिए उड़ जाएगा.झांसी के आयुक्त सभागार में होने वाली मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक की तैयारियों भी देर रात तक चलती रही. वहीं पुलिस लाइन में उनके हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाया गया.

Related Articles

Back to top button