सिंधु बॉर्डर पहुंच बोले CM केजरीवाल- किसानों की सभी मांगे जायज, AAP नेता भारत बंद में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली : नए कृषि कानूनों (New Farmers Law) के खिलाफ किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) को समर्थन देने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) आज सिंधु बॉर्डर के पास स्थित गुरु तेग बहादुर स्मारक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि हम किसानों की हर मांग का समर्थन करते हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि “किसानों की समस्या और मांगें मान्य हैं। मेरी पार्टी और मैं शुरू से ही उनके साथ खड़े हैं। अपने विरोध प्रदर्शन की शुरुआत में, दिल्ली पुलिस ने 9 स्टेडियमों को जेल में बदलने की अनुमति मांगी थी। मुझ पर दबाव डाला गया लेकिन मैंने अनुमति नहीं दी।

हमारी पार्टी देशभर में करेगी भारत बंद का समर्थन- केजरीवाल

हमारी पार्टी, विधायक और नेता तब से किसानों को सेवादारों के रूप में सेवा दे रहे हैं। मैं यहां सीएम के रूप में नहीं बल्कि ‘सेवादार’ के रूप में आया हूं। किसान आज मुसीबत में हैं, हमें उनके साथ खड़ा होना चाहिए। AAP 8 दिसंबर भारत बंद का समर्थन करती है, पार्टी कार्यकर्ता पूरे देश में इसमें भाग लेंगे।

Related Articles

Back to top button