सीएम अशोक गहलोत की तबीयत नासाज, सीने में दर्द के बाद की गई एंजियोप्लास्टी

जयपुर. राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के सीने में उठे तेज दर्द के बाद शुक्रवार को उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है. गहलोत की एक आर्टरी में 90 फीसदी ब्लॉकेज पाया गया. उसके बाद गहलोत को एक स्‍टेंट लगाया गया है. मुख्यमंत्री की तबीयत अब ठीक बताई जा रही है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन समेत कांग्रेस और बीजेपी के कई नेताओं ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. बताया जा रहा है कि एंजियोप्लास्टी के बाद सीएम गहलोत को संभवतया 24 घंटे सवाई मानसिंह अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. एसएमएस के वरिष्ठ चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं.

Related Articles

Back to top button