CM अरविंद केजरीवाल का आरोप बोले- ED-CBI ने कोर्ट में बोला झूठ

दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई की ओर से समन जारी होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने पूछा है कि सीबीआई जांच में अब तक क्या मिला, झूठ बोलकर ​सिसोदिया को फंसाया. अब सीबीआई हमारे पीछे पड़ी है. पिछले एक साल से बीजेपी कह रही है कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है. जांच एजेंसियां सब कुछ छोड़कर जांच कर रही है. उम्मीद है सबूत मिल ही गया होगा.

मनीष सिसोदिया के 14 में से 5 फोन जांच एजेंसियों के पास हैं. अधिकांश जिंदा हैं. उनको कोई न कोई इस्तेमाल कर रहा है. ये ईडी और सीबीआई दोनों को पता है. दोनों जांच एजेंसियों ने कोर्ट को गुमराह किया है. मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की और कॉर्ट में झूठ बोला है.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि लोगों को टार्चर किया जा रहा है. मारा पीटा जा रहा है. झूठे बयान देने के लिए मजबूर किया जा रहा है. एक चंदन रेड्डी हैं, जिन्हें इतना मारा गया कि इनके कान के पर्दे तक फट गए हैं. इन पर दबाव बनाया गया झूठा बयान दर्ज कराने के लिए. उन्होंने पूछा है कि आखिर ईडी की ओर से क्या दबाव डाला जा रहा है, क्या ईडी इसका जवाब देगी?

Related Articles

Back to top button