छेड़छाड़ के विरोध को लेकर पुलिस की मौजूदगी में संघर्ष, महिलाओं सहित कई घायल

छेड़छाड़ का विरोध करने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे, धारदार हथियार व ईंट-पत्थर भी चले। घायलों को सीएचसी बेहट में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

दरअसल, पूरा मामला जनपद सहारनपुर की कोतवाली मिर्जापुर इलाके के गांव रायपुर का है। रायपुर निवासी एक पक्ष का आरोप है कि वह दवाई लेने के लिए जा रही थी इसी दौरान दूसरे पक्ष के युवक ने उनके साथ छेड़छाड़ कर दी। जिसका उन्होंने विरोध किया और बाद में मामले की तहरीर थाना मिर्जापुर पुलिस को दे दी। बताया जाता है कि तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी। पुलिस की मौजूदगी में ही आरोपियों ने पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे धारदार हथियार चले। इतना ही नहीं दोनों ओर से जमकर पथराव भी किया गया। संघर्ष में महिलाओं सहित करीब 8 लोग घायल हो गए। घायलों को बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत को गंभीर मानते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। संघर्ष की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामले को लेकर सीओ बेहट रामकरण सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच करा रहे हैं। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button