सिट्रोएन ने लॉन्च किया C3 का टर्बो शाइन वेरिएंट, जानिए खासियत

Citroen कंपनी ने अब टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ शाइन वेरिएंट को लॉन्च किया है. सिट्रोएन C3 के टर्बो फील DT वेरिएंट की कीमत 8.28 लाख रुपये, सी3 टर्बो फील डीटी वाइब पैक की कीमत 8.43 लाख रुपये, C3 टर्बो शाइन DT की कीमत 8.80 लाख रुपये, सी3 टर्बो शाइन डीटी वाइब पैक की कीमत 8.92 लाख रुपये रखी गई है. सभी कीमतें दिल्ली एक्स शोरूम के अनुसार हैं.

कंपनी ने क्या कहा?

सिट्रोएन इंडिया के ब्रांड हेड सौरभ वत्स ने कहा कि “हमें एडवांस सेफ्टी सुविधाओं के साथ नया जेन III प्योरटेक 110 टर्बो इंजन लॉन्च करने की खुशी है, जो ग्राहकों को सिटी और हाईवे पर चलने के दौरान एक अलग अनुभव प्रदान करेगा. C3 टर्बो की पहले भी काफी डिमांड रही है और इसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया है. इस वेरिएंट की डिलीवरी मई के मध्य से शुरू हो जाएगी.”

जोड़े गए नए फीचर्स

टॉप-एंड शाइन वेरिएंट में 13 नए फीचर्स को शामिल किया गया है, जिसमें ईएसपी, हिल-होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इंजन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, रियर पार्किंग कैमरा, डे/नाइट आईआरवीएम, 15-इंच डायमंड कट अलॉय, फ्रंट फॉग लैंप, रियर स्किड प्लेट, रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button