लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

लखनऊ. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखीमपुर खीरी के मृतक किसानों के परिवारों से मिलने जा रहे थे. इस बीच उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट में रोक लिया गया है. इसके विरोध में सीएम बघेल लखनऊ एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए हैं. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘बिना किसी आदेश के मुझे लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका जा रहा है.’
इससे पहले भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा था कि ‘मैं लखनऊ के लिए निकल चुका हूं. किसानों के साथ न्याय होकर रहेगा.’

बघेल ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर कही ये बातें

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर की घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस किया. भूपेश बघेल ने कहा कि यह आंदोलन तीनों कृषि कानूनों के विरोध में हैं. कई राज्यों में इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित किए गए. लेकिन केंद्र सरकार की हठधर्मिता है. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा किसानों को कहते हैं कि सुधर जाओ वरना सुधार देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी अंग्रेजों से प्रेरित होकर राजनीति कर रही है. बीजेपी लाशों पर सत्ता के लिए राजनीति करती है. अभी तक पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के किसी भी नेता ने अभी तक मामले में दुख नहीं जताया है.

Related Articles

Back to top button