छत्तीसगढ़ : बीते 24 घंटे में कोरोना के 2875 नए संक्रमित मिले, 7 की मौत

रायपुर। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2875 नए मामले सामने आए हैं और 7 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है। इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना मामलों की संख्या 145247 पहुंच चुकी है और मरने वालों की संख्या कुल 1286 हो गई है। जबकि 27421 लोग कोरोना एक्टिव हैं।

सरकारी आंकड़ों की बात करें तो रायपुर में कोरोना नियंत्रण में दिख रहा है लेकिन दूसरे जिलों में यह महामारी अब बेकाबू होती नजर आ रही है। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 322 कोरोना मरीज जांजगीर चांपा में मिले हैं। दूसरे नंबर पर रायगढ़ है, जहां 229 केस सामने आए हैं, जबकि रायपुर तीसरे नंबर पर है जहां कोरोना के 224 नये मरीज मिले हैं।

मेकाहारा रायपुर के पल्मोनरी मेडिसिन के विशेषज्ञ डाॅ आरके पांडा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है।ठंड और प्रदूषण बढ़ने से यह और फैल सकता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना के मामले कुछ कम हुए हैं लेकिन दशहरा और दीपावली त्योहार मनाने के दौरान अगर लापरवाही बरती गई तो संक्रमण बढ़ सकता है। सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखने पर घर में ही स्वयं दवाई न लेकर तुरतं डाक्टर को दिखाना चाहिए और उनकी सलाह से कोरोना की जांच करानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि अब तक प्रदेश में कुल 1 लाख 45 हजार 247 मरीज कोरोना के मिल चुके है। जिसमें से 1 लाख 16 हजार 540 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि कुल 1286 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button