छत्तीसगढ़: बीते 24 घंटे में कोरोना के 2681 नए मामले आए सामने,13 लोगों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2681 नए मामले सामने आए हैं और 2817 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं कोरेाना से 13 और लेागों की मौत हो गई है।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में रायपुर जिले से 270, दुर्ग से 266, राजनांदगांव से 254, रायगढ़ से 187, जांजगीर से 182, कोरबा से 174, बिलासपुर से 129, बीजापुर से 129, बस्तर से 109, बलौदाबाजार से 87, कांकेर से 85, सरगुजा से 78, महासमुंद से 77, सूरजपुर से 68, दंतेवाड़ा से 55, बालोद से 55, धमतरी से 53, कोरिया से 52, बलरामपुर से 52, गरियाबंद से 49, सुकमा से 48, कवर्धा से 44, कोंडागांव से 42, बेमेतरा से 42, मुंगेली से 32, नारायणपुर से 25, जशपुर से 22, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से 12 और अन्य राज्य से 3 मरीज शामिल हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 1 लाख 26 हजार 5 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 27 हजार 857 है। वहीं अब तक 97 हजार 67 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और कुल 1081 लोगों की मौत हो चुकी है।

लेकिन प्रदेश में 18 ऐसे मामले हैं जिसमें कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद फिर से संक्रमित हो गए हैं। इनमें डीजे आरके विज, आईपीएस ओपी पाल, बीएसएफ के 4 जवान, एक डॉक्टर तथा मेडिकल छात्रा भी शामिल है।

Related Articles

Back to top button