नासिक में कोरोना मरीजों की संख्या में आया बदलाव

महाराष्ट्र के नासिक जिला जनरल अस्पताल ने मंगलवार को रिपोर्ट जारी कर बताया है कि जिले में अब तक कुल 115046 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं और कुल 1234 मरीज इलाज करा रहे हैं।
अब तक जिले में हालांकि कुल 2073 मरीजों की मौत हो चुकी है।
जिले में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 97.21 प्रतिशत है, जिसमें ग्रामीण नासिक में 96.40 प्रतिशत, नासिक शहर में 97.89 प्रतिशत, मालेगांव में 92.79 प्रतिशत और बाहरी जिलों में 94.08 प्रतिशत है। अब तक नासिक जिले में कुल 2,073 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें 817 नासिक ग्रामीण क्षेत्र से, 1026 नासिक नगर निगम क्षेत्र से 176 मालेगांव नगर निगम क्षेत्र से और 54 जिले से बाहर के हैं।
जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 118353 तक पहुंच गयी है।

Related Articles

Back to top button