Gym ट्रेनर का फिल्मी स्टाइल में कत्ल, सर.. गर्दन और पीठ पर मारी गोलियां, मौत.. घर से बाहर बुलाकर हत्या !

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव में बदमाशों ने एक जिम संचालक को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना रात लगभग 11:30 बजे की है, जब चार बाइक पर सवार आठ हमलावर जिम के बाहर पहुंचे और अरविंद यादव को नीचे बुलाकर उस पर हमला कर दिया।
सिर, गर्दन और पीठ पर मारी गईं गोलियां, मौके पर ही मौत
जैसे ही अरविंद यादव जिम से नीचे आया, बदमाशों ने पहले मारपीट की और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां अरविंद के सिर, गर्दन और पीठ पर लगीं। खून से लथपथ हालत में वह जमीन पर गिर पड़ा और वहीं तड़पता रहा। आसपास के लोगों ने जब गोलियों की आवाज सुनी तो मौके पर दौड़े, लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
7 खोखे और 5 जिंदा कारतूस बरामद, हत्या से गांव में तनाव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल अरविंद को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से पुलिस को 7 खोखे और 5 जिंदा कारतूस मिले हैं। वारदात के बाद धरना गांव में भारी तनाव फैल गया है, जिसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जिम संचालक था प्रॉपर्टी डीलर, पुराना विवाद बना वजह
अरविंद यादव (45) न केवल जिम संचालक था, बल्कि प्रॉपर्टी डीलिंग और प्लॉटिंग का भी काम करता था। उसका जिम और कपड़े की दुकान पीडीडीयू नगर के परमार कटरा में स्थित थी, जो घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर है। मृतक के भाई दीपक यादव ने बताया कि अरविंद पहले कुछ लोगों के साथ जमीन का काम करता था, लेकिन एक आपराधिक घटना के बाद जब वे लोग जेल चले गए तो अरविंद ने उनसे दूरी बना ली थी।
लोकेशन देने वाला साथी भी शामिल, नामजद हुए 6 आरोपी
दीपक यादव के अनुसार, हत्या की साजिश में छह नामजद आरोपी शामिल हैं—कल्लू यादव, राम लखन यादव, अमर यादव, बाबा यादव, काजू यादव और प्रकाश यादव। प्रकाश यादव डिहवा का रहने वाला है और वह लोकेशन देने का काम करता था। दीपक ने बताया कि जेल से छूटने के बाद ये लोग लगातार अरविंद पर पैसे देने का दबाव बना रहे थे। इसी विवाद ने हत्या का रूप ले लिया।
थार गाड़ी पर भी की फायरिंग, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
हमलावरों ने जाते-जाते अरविंद की थार गाड़ी पर दो गोलियां चलाईं और पत्थर मारकर उसका पिछला शीशा तोड़ दिया। गोलियों की आवाज सुनकर जिम में मौजूद लोग बाहर आए, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी जारी है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच
घटना की सूचना मिलते ही एसपी आदित्य लांघे, एएसपी अनंत चंद्रशेखर, सीओ कृष्णमुरारी शर्मा, अलीनगर और मुगलसराय कोतवाली की पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच की यूनिट मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
संगठित अपराध और सुरक्षा पर सवाल
चंदौली की यह घटना न केवल प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करती है, बल्कि संगठित अपराधियों के बढ़ते हौसलों को भी दर्शाती है। जिस प्रकार से खुलेआम 8 बदमाशों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी, वह उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े करता है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई कर पाती है।