चंडीगढ़ के लिए अलग प्रशासक नियुक्त करने की खबर को केंद्र ने नकारा, बादल ने किया था दावा

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि पंजाब के राज्यपाल से चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में जिम्मेदारी लेने का कोई प्रस्ताव उसके समक्ष विचाराधीन नहीं है. गृह मंत्रालय ने शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने इस विषय को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उठाया था. मंत्रालय ने चंडीगढ़ के प्रशासक को लेकर बादल की आशंकाओं को बेबुनियाद बताया.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘यह स्पष्ट किया जाता है कि केंद्र ने पंजाब के राज्यपाल को चंडीगढ़ प्रशासक की इस जिम्मेदारी से हटाने का कोई निर्णय नहीं लिया है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन है.’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ शब्दों में कहा कि सुखबीर सिंह बादल ने इस मुद्दे को गृह मंत्री के सामने नहीं उठाया है. उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पंजाब के राज्यपाल चंडीगढ़ के प्रशासक का प्रभार भी संभालते हैं.

Related Articles

Back to top button