CBSE 10वीं का रिजल्ट आज नहीं आएगा:12वीं का परिणाम 31 तक घोषित होगा, स्कूलों की लापरवाही की वजह से हो रही है देरी

 

 

 

सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल) 10वीं का रिजल्ट 20 जुलाई, यानी मंगलवार काे घोषित नहीं होगा। कई स्कूलों ने अब तक 10वीं के अंकों की संशोधित शीट सीबीएसई को नहीं भेजी है। इससे यह तारीख आगे बढ़ानी पड़ी है। हालांकि, 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित हो जाएगा।

सीबीएसई ने स्कूलों को आदेश भेजकर चेताया है। कहा है कि अगर 22 जुलाई तक 12वीं की रिजल्ट शीट अपलोड नहीं की तो उन स्कूलों का परिणाम घाेषित नहीं किया जाएगा। इससे बच्चों को होने वाली परेशानियों के लिए स्कूल खुद जिम्मेदार होंगे। वहीं 10वीं के रिजल्ट के बाबत स्कूलों को 17 जुलाई तक का एक और मौका दिया गया है।

दरअसल, सीबीएसई ने पहले 10वीं की रिजल्ट शीट अपलोड करने के लिए स्कूलों को 30 जून तक तारीख दी थी। लेकिन कई स्कूलों ने निर्धारित फाॅर्मूले का पालन न करते हुए मनमाने तरीके से बच्चों को अधिकतम अंक दे दिए।

बोर्ड ने जब स्कूलों की इस हरकत को पकड़ा तो ऐसे स्कूलों को 17 जुलाई तक संशोधित रिजल्ट अपलोड करने का दूसरा मौका दिया। पर अब भी कई स्कूलों ने ऐसा नहीं किया है। इसलिए 10वीं का रिजल्ट लेट हो रहा है।

Related Articles

Back to top button