CBSE Board Result 2021: 10वीं, 12वीं का रिजल्ट तैयार करने सीबीएसई ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली. सीबीएसई की ओर 12वीं रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी कर दी गई है. अब रिजल्ट तैयार की की जा रही है. स्कूलों को 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट तैयार करने में किसी तरह से समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. स्कूलों के रिजल्ट तैयार करने संबंधी समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिस पर स्कूल फोन कर रिजल्ट संबंधी समस्या के समाधान के लिए किसी भी कार्य दिवस में फोन कर सकते हैं.
मेल आईडी की गई जारी
सीबीएसई ने 10वीं रिजल्ट के जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए [email protected] और 12वीं रिजल्ट से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए [email protected] भी जारी की है. इस मेल आईडी पर स्कूल अपना नाम, पता और फोन नंबर लिखकर रिजल्ट संबंधी समाधान के लिए मेल कर सकते हैं.

इन नंबरों पर स्कूल कर सकते हैं फोन
सीबीएसई की ओर से 9311226587, 9311226588, 9311226589, 9311226590 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. वहीं तकनीकि समस्याओं के समाधान के लिए स्कूल 9311226591 नंबर पर फोन कर सकते हैं. विभन्न मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज की ओर से जारी निर्देश के अनुसार अगर किसी भी स्कूल को विद्यार्थियों के नंबरों को गणना को लेकर कोई समस्या होती है, तो वह मेल कर या जारी हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं.

यह है सीबीएसई 12वीं का ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया
सीबीएसई ने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 10वीं के 3 टॉप विषयों के आधार पर 30 फीसदी, 11वीं परीक्षा के आधार पर 30 फीसदी और 12वीं के यूनिट टेस्ट व प्रैक्टिकल नंबर के आधार पर 40 फीसदी नंबर देकर 12वीं के छात्रों को पास किया जाएगा. 12वीं के रिजल्ट की घोषणा 31 जुलाई 2021 तक की  जाएगी. 12वीं के विद्यार्थियों को पास करने के लिए सीबीएसई ने 30:30:40 का फार्मूला तय किया है.

31 जुलाई 2021 तक रिजल्ट
12वीं ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया पेश करने के साथ ही सीबीएसई ने पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि 31 जुलाई 2021 तक रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी. अब सीबीएसई 12वीं के करीब 12 लाख विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है.

Related Articles

Back to top button