भारी राहत, सीबीआई ने मुलायम और अखिलेश को आय से अधिक संपत्ति मामले में क्लीन चिट दी

आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में सीबीआई ने मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है | इस हलफनामे में सीबीआई ने उन्हें क्लीनचिट दे दी है | सीबीआई ने साथ ही कहा है कि पिता और पुत्र के खिलाफ रेगुलर केस दर्ज करने के लिए उसे कोई सबूत नहीं मिला है | इससे पहले 25 मार्च को उच्चतम न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में सपा नेता मुलायम सिंह यादव और उनके बेटों अखिलेश यादव एवं प्रतीक यादव के खिलाफ अर्जी पर सीबीआई को नोटिस जारी किया था |

सीबीआई ने अप्रैल महीने में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश और प्रतीक यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करके कहा था कि उनके खिलाफ PE 2013 में बंद कर दी गई है| सीबीआई ने कहा था कि ये प्रारंभिक जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई थी | सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा था | सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामें में मुलायम सिंह यादव ने दावा किया था कि सीबीआई की प्राथमिक जांच उन्हें क्लीन चिट दे चुकी है | हालांकि जिस रिपोर्ट का मुलायम ने हवाला दिया था, सीबीआई उसे पहले ही फर्जी बताकर 2009 में एफआईआर दर्ज करा चुकी है |

Related Articles

Back to top button