आचार संहित उल्लंघन मामले में दो BJP विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, कर बने थे योगी व मोदी की फोटो

आचार संहित उल्लंघन मामले बीजेपी विधायकों पर गिरी गांज, दर्ज हुआ मुकदमा

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता चुनाव वाले राज्यों में लागू की गई है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आप किसी पार्टी का प्रचार-प्रसार नहीं कर सकते हैं. ऐसे में अगर कोई पार्टी ऐसा करती हैं तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जौनपुर जिले के बदलापुर के बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह मुकदमा बदलापुर थाने में वहां के प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा की तहरीर पर दर्ज किया गया है.

बीजेपी विधायकों और दर्ज हुआ केस

जानकारी के मुताबिक बदलापुर से बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के समर्थन का प्रचार वाहन क्षेत्र में घूम रहा था. जिसकी फोटो कुछ लोगों ने खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी. वहीं, प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने हमराही कांस्टेबल विपिन यादव और आशुतोष तिवारी के साथ गश्त पर निकले थे. वहीं जब वह बदलापुर चौराहे पर पहुंचे तो उन्हें विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के चुनाव प्रचार संबंधित स्लोगन लिखी एक सफारी गाड़ी दिखी. उस भगवा रंग से रंगा गया था और उसका प्रचार किया जा रहा था. इसके बाद गाड़ी के नंबर के आधार पर पता चला कि वह सुल्तानपुर जिले के शिवाजी नगर सिविल लाइन निवासी गायत्री द्धिवेदी पत्नी अवधेश कुमार द्धिवेदी की है. इसके बाद गायत्री द्धिवेदी और विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Related Articles

Back to top button