बिना रेलिंग के पुल से कार नहर में गिरी, कार सवार बाल बाल बचे

मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में शादी समारोह में शामिल होने आई मारूति ब्रेजा कार के शादी समारोह से लौटने के दौरान बिना रेलिंग पुल से कार नहर में गिर पड़ी। रात्रि में शादी समारोह से लौटीं महिलाओं के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला। घटना में कार सवार सभी बाल बाल बच गए। कार सवार की पहचान बहरौली गांव निवासी के रूप में हुई। सवार सभी महिलाएं बहरौली गांव से गोपालवाड़ी गांव में जदयू नेता कामेश्वर सिंह शादी समारोह में शामिल होने लड़के पक्ष के तरफ से आएं थें। वहीं से रात्रि में वापस बहरौली गांव लौट रहे थे कि कार बिना रेलिंग पुल से नहर में पलट गई। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में नहर पर दशकों पहले पुल बना हैं जो अब मेंटनेंस के अभाव में जर्जर हालत में हैं जिसके दोनों किनारे पर स्थित रेलिंग भी पूरी तरह से टूट चुकी है ऐसे में यहां प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती है रात्रि के समय तो यहां पर और खतरा बना रहता है। वही ग्रामीणों ने बताया कि घुमावदार नहर पुल पर बराबर दुर्घटना होती रहती है जिसमें बराबर लोग घायल होते रहते हैं पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की नजर इस तरफ नही जाती है।

Related Articles

Back to top button