अमेरिकी संसद के पास विस्फोटक की धमकी देने वाला शख़्स गिरफ्तार

अमेरिका में यूएस कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) के पास विस्फोटक की धमकी देने वाले एक शख़्स को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

इस शख़्स का नाम फ़्लोएड रे रोज़बेरी है जिसकी उम्र 49 साल है. विस्फोटक की धमकी देने के कुछ घंटों बाद फ़्लोएड ने आत्मसमर्पण कर दिया.

फ़िलहाल उसके मक़सद की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस उस शख़्स की गाड़ी की भी जांच कर रही है.

संसद में इस समय छुट्टियां चल रही हैं, लेकिन वहां का स्टाफ़ काम कर रहा है. विस्फोटक की धमकी के चलते कई इमारतों को खाली करा दिया गया है.

फाइल फोटोImage caption: फाइल फोटो

गाड़ी से लाइव करने वाले एक शख़्स का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. फ़ेसबुक ने उस लाइव और उस शख़्स के प्रोफ़ाइल को हटा दिया है.

इस वीडियो में फ़्लोएड रोज़बेरी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के नाम संदेश दे रहे थे और क्रांति की बात कर रहे थे.

कैपिटल पुलिस प्रमुख जे थॉमस मेंगर ने बताया कि फ़्लोएड रोज़बेरी ने बेसमेंट में ट्रक खड़ा किया था. उन्होंने पूछताछ करने आए एक पुलिस अधिकारी से कहा कि उनके पास विस्फोटक है.

पुलिस ने रोज़बेरी से बात की और रोबोट के ज़रिए एक फ़ोन भी भेजा, लेकिन रोज़बेरी ने उसे इस्तेमाल नहीं किया. हालांकि, बाद में रोज़बेरी ने गाड़ी से उतरकर आत्मसमर्पण कर दिया.

पुलिस के मुताबिक रोज़बेरी की गाड़ी से विस्फोटक बनाने का सामान मिला है, लेकिन विस्फोटक नहीं मिला.

 

Related Articles

Back to top button