अजमेर नगर निगम चुनाव में हारे उम्मीदवार ने पार्षद पर किया मुकदमा

अजमेर राजस्थान में अजमेर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के एक पराजित उम्मीदवार ने उनसे एक मत से विजयी रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षद पर मुकदमा दर्ज कराया है।

आदर्श नगर थाना प्रभारी हेमराज चौधरी ने बताया कि वार्ड संख्या 66 से विजयी रहे पार्षद नीरज जैन पर पराजित कांग्रेस उम्मीदवार गणेश चौहान ने मुकदमा दर्ज कराया है। श्री चौधरी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। निगम चुनाव परिणामों की घोषणा में एक मत से भाजपा के नीरज जैन विजयी रहे थे लेकिन उन्हें प्रमाणपत्र देने में डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय लगने पर इस पर उन्होंने आपत्ति जताई थी।

ये भी पढ़ें-बीकानेर बीएसएफ डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ को किया गया सम्मानित

स दौरान विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल आदि भी निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंच गए। इस दौरान धक्का मुक्की हुई। पराजित उम्मीदवार गणेश चौहान ने श्री नीरज जैन पर आरोप लगाया है कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जब वह आपत्ति पत्र रिटर्निंग अधिकारी को दे रहे थे उस समय करीब 20-25 लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की की और श्री जैन ने उनके प्रार्थना पत्र को फाड़ दिया।

Related Articles

Back to top button