कनाडा की विदेश मंत्री की आज जयशंकर से द्विपक्षीय वार्ता

नई दिल्ली, 06 फरवरी

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली दो दिवसीय दौरे पर आज सुबह पहुंचेगी। वो शाम को राष्ट्रीय राजधानी के हैदराबाद हाउस में विदेशमंत्री एस जयशंकर से द्विपक्षीय वार्ता करेंगी। मंगलवार शाम उनकी वापसी है। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक इस वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के साथ चीन की बढ़ती सैन्य ताकत पर वैश्विक चिंता की पृष्ठभूमि में भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा होने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि नवंबर में कनाडा इंडो-पैसिफिक के लिए व्यापक रणनीति सामने रखी थी। इंडो-पैसिफिक रणनीति में कहा गया था कि ओटावा, नई दिल्ली के साथ आर्थिक जुड़ाव बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। इसमें बड़े पैमाने पर व्यापार और निवेश के साथ-साथ लचीली आपूर्ति शृंखलाओं के निर्माण पर सहयोग शामिल है।

Related Articles

Back to top button