बंगाल में लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने का अभियान जारी, NDRF ने बनाई 46 टीमें

भारत में ‘यास’ चक्रवात को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. बचाव और राहत टीमों को वायुमार्ग से एक स्थान से दूसरे स्थानों पर भेजा जा रहा है और रक्षा विमानों तथा नौसैनिक पोतों को सतर्क रखने को कहा गया है. यास के बुधवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पूर्वी तटीय इलाकों में दस्तक देने अनुमान है. इससे एक सप्ताह पहले ही पश्चिमी तट आया ‘टाउते’ चक्रवात बर्बादी की दास्तान छोड़ गया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है और वह ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’ के रूप में 26 मई को पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा तटों को पार करेगा. उसने कहा कि दबाव वाले क्षेत्र के सोमवार तक चक्रवाती तूफान ‘यास’ में बदलने की संभावना है.यास (Cyclone Yaa) के बुधवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पूर्वी तटीय इलाकों में दस्तक देने अनुमान है.

Related Articles

Back to top button