विहिप ने तेज की बिहार में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मुहिम

बेगूसराय, लव जिहाद के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बिहार में भी अब लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग तेज होती जा रही है। शुक्रवार की रात बरौनी के फुलवरिया पंचायत-तीन हनुमान मंदिर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने लव जिहाद की रोकथाम के लिए जनजागृति की। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

बजरंग दल जिला सह संयोजक रौशन मिश्रा ने कहा कि इस समस्या को जड़ से समाप्त करना होगा। बिहार में लव जिहाद को रोकने के लिए सरकार कानून बनाती है तो अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को समझना चाहिए कि लव जिहाद को रोकना और जनसंख्या नियंत्रण का संबंध सामाजिक समरसता से है, ना कि यह सांप्रदायिकता को बढ़ावा देना है। सूबे में बढ़ रहे लवजिहाद के मामलों पर अंकुश लगाने के लिये विहिप, बजरंग दल, अभाविप एवं आरएसएस ने कमर कस लिया है। हिन्दू समाज के संस्कार की मजबूती, परिवार भूमिका, पुनर्स्थापन और समाज जागरण एवं लव जिहादियों पर पूर्णता अंकुश लगाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। विहिप के नगर मंत्री अर्जुन पोद्दार ने कहा कि फुलवड़िया में लापता नाबालिग लड़की की बरामदगी हुई, लेकिन आरोपित का अभी तक फरार रहना स्थानीय प्रशासन की कार्य प्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। मनीष बिहारी, ध्रुव कुमार एवं दीपक देवराज ने कहा कि बेगूसराय समेत पूरे बिहार में लव जिहाद की घटनाएं चरम पर हैं। लव जिहादियों द्वारा योजना पूर्ण तरीके से हिन्दू बहन-बेटियों को बहला-फुसलाकर इस दलदल में धकेला जा रहा है। इससे बचाने के उद्देश्य से विहिप समाज को जन-जागरण करने के लिये कृत संकल्पित हैं। इस ज्वलंत मुद्दे पर बिहार सरकार को शीघ्र सख्त कानून लागू बनाने की आवश्यकता है, ताकि इस पर अंकुश लग सके।

Related Articles

Back to top button