पश्चिम बंगाल में आज हो सकता है कैबिनेट विस्तार, सीएम ममता संभाल सकती हैं…

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के कैबिनेट का मंगलवार को विस्तार हो सकता है. खबर है कि सीएम बनर्जी वित्त विभाग अपने पास ही रख सकती हैं. वहीं, सुब्रत मुखर्जी (Subrata Mukherjee) के निधन के बाद खाली हुए पंचायत विभाग का जिम्मा कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय (Shobhandeb Chattopadhyay) को दिया जा सकता है. साथ ही कहा जा रहा है कि परिवहन समेत अन्य मंत्रालय देख रहे फिरहाद हाकिम (Firhad Hakim) और वन मंत्री ज्योति प्रिया मलिक (Jyoti Priya Mallick) को दो अन्य विभागों के अतिरिक्त प्रभार दिए जा सकते हैं.

पीटीआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि चंद्रिमा भट्टाचार्य को वित्त विभाग में राज्य मंत्री बनाया जा सकता है. जबकि, अपने कमजोर स्वास्थ्य का हवाला देकर पद से दूर होने की इच्छा जता चुके पूर्व वित्त मंत्री डॉक्टर अमित मित्रा सलाहकार की भूमिका में हो सकते हैं. शांतिपुर सीट से पहली बार विधायक बने बृज किशोर गोस्वामी को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. उन्होंने 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी.

रिपोर्ट के अनुसार, उदयन गुहा को भी मंत्री बनाए जाने की काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने ने भी हाल ही में उत्तर बंगाल की दिनहटा सीट से 1.64 लाख वोट के अंतर से उपचुनाव में जीत हासिल की है. इससे पहले इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के नेता निशीत प्रमाणिक ने उन्हें महज 57 मतों के अंतर से मात दी थी. हालांकि, लोकसभा सदस्यता के चलते प्रमाणिक ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.

सूत्रों ने कहा, ‘गुहा को उत्तर बंगाल विकास मंत्री बनाया जा सकता है.’ उन्होंने जानकारी दी कि विधानसभा चुनाव में गौतम देव की हार के बाद यह जिम्मेदारी खुद सीएम बनर्जी देख रही थीं. इस साल मई में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने रिकॉर्ड जीत हासिल की थी. वहीं, सत्तारूढ़ दल की नजदीकी प्रतिद्विंदी भाजपा 77 सीटों पर सिमट गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, उपभोक्ता मामलों, स्वयं सहायता समूह और स्व रोजगार विभाग की जिम्मेदारी हाकिम या प्रिया मलिक में से किसी को मिल सकती है. ये विभाग मुंबई में इलाज करा रहीं साधना पांडे देख रही थीं. सीएम बनर्जी ही इन विभागों का प्रभार संभाल रही थीं.

Related Articles

Back to top button