खड़े कैंटर में घुसी तेज रफ्तार मिनी टूरिस्ट बस, एक की मौत, महिला समेत 4 लोग घायल

 

 

 

 

मंगलवार देर रात करीब 11:45 बजे मूंढापांडे थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर तेज रफ्तार मिनी टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकरा गई हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि महिला समेत चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों ने घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई है।

घटना से हाईवे पर करीब आधा घंटे तक जाम जैसे हालात भी बने रहे। बस दिल्ली से शाहजहांपुर जा रही थी। हादसा दलपतपुर स्थित हवेली ढाबे के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक दिल्ली से बरेली जा रही मिनी टूरिस्ट बस दलपतपुर स्थित ढाबे के पास पहुंची, तभी सड़क किनारे खड़े कैंटर से पीछे से जा टकराई।

यात्रियों की पुकार सुनकर मूंढापांडे थाना प्रभारी नरेश पाल मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां एक घायल की मौत हो गई जबकि राजीव सिंह नौगांवा, सादात अमरोहा, इकबाल लखीमपुर खीरी, कुंदन इब्राहिमपुर शाहजहांपुर समेत चार लोग घायल हो गए।

डॉक्टरों ने घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन के द्वारा सड़क किनारे खड़ा करवा दिया। इसके बाद हाईवे पर करीब आधा घंटे बाद यातायात सुचारू हो सका। इस्पेक्टर मुंडा पांडे ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाला युवक बस कंडक्टर नासिर था। वह शाहजहांपुर के इब्राहिमपुर गांव का रहने वाला था।

साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

हादसे में घायल राजीव सिंह ने बताया की बस ओवरस्पीड दौड़ रही थी। इसी बीच अचानक साइकिल सवार युवक बस के सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में ही मिनी बस सड़क किनारे खड़े कैंटर में जाकर घुस गई।

Related Articles

Back to top button