पत्नी की धमकी से तंग आकर ‘असिस्टेंट मैनेजर’ ने दे दी जान, हुई थी लव मैरिज.. अब खुले होश उड़ाने वाले राज !

बुलंदशहर में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक निजी होटल के कमरे में बैंक के असिस्टेंट मैनेजर अंकित गोयल का शव मिला। पुलिस के मुताबिक अंकित ने सल्फास खाकर आत्महत्या की। मृतक की उम्र 34 वर्ष थी और वह बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत थे। शुरुआती जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है।
पत्नी मेघा 20 लाख रुपए की कर रही थी मांग
अंकित की मां अनीता गोयल ने पुलिस को बताया कि उनकी बहू मेघा दुबे पिछले कुछ वर्षों से बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। वह तलाक देने के लिए दबाव डाल रही थी और कहती थी कि शादी में उसके पिता ने 20 लाख रुपए खर्च किए थे, जो उसे चाहिए। इन्हीं कारणों से अंकित तनाव में चल रहा था।
बरेली में बैंक की ब्रांच में हुई थी दोनों की मुलाकात
अनीता गोयल के अनुसार, अंकित की 2016 में बरेली में पोस्टिंग के दौरान ही मेघा से मुलाकात हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी और 2017 में मैनपुरी में शादी रचाई थी। शुरूआती दिनों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन 2020 के बाद से मेघा का व्यवहार बदल गया और उसने दहेज केस भी दर्ज करा दिया।
आखिरी कॉल पत्नी को, मां ने कहा- मेघा ने बेटे को उकसाया
परिजनों ने बताया कि घटना की रात अंकित ने घर से “काम से बाहर” जाने की बात कही और फिर उसका मोबाइल बंद हो गया। बाद में पता चला कि वह नटराज होटल में ठहरा था, जहां उसका शव मिला। पुलिस को मोबाइल में आखिरी कॉल मेघा दुबे की मिली है। मां का आरोप है कि मेघा ने ही फोन कर तलाक और पैसों की मांग की, जिससे बेटा टूट गया।
मेघा पर प्रेम संबंध और हमले के आरोप भी लगाए
अनीता गोयल का यह भी दावा है कि मेघा का मैनपुरी के एक युवक से अफेयर चल रहा था, जिससे वह तलाक लेना चाहती थी। उन्होंने बताया कि मेघा ने एक बार बेटे और उन्हें चाकू से मारने की कोशिश भी की थी। पिछले एक साल से दोनों अलग-अलग रह रहे थे और अंकित लगातार परिवार को जोड़ने का प्रयास कर रहा था।
घर का इकलौता बेटा था अंकित, पिता की पहले ही हो चुकी है मौत
अंकित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिता सुभाष चंद्र का निधन 2011 में हो गया था और बहन सोनिया की शादी 2012 में हो चुकी थी। परिवार के अनुसार अंकित ही घर का मुख्य सहारा था और नौकरी के साथ ही परिवार को संभाल रहा था।
SP शंकर प्रसाद बोले: तहरीर पर दर्ज होगा केस, जांच जारी
बुलंदशहर के SP शंकर प्रसाद ने बताया कि अंकित का शव कोतवाली क्षेत्र के नटराज होटल से मिला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है और मां की तहरीर पर आरोपी पत्नी मेघा दुबे के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।