बसपा प्रमुख ने कोरोना काल में हुए इस मामले को वापस लेने की मांग

लखनऊ  बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कोरोना लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की है और ऐसा करने पर तमिलनाडु सरकार को धन्यवाद भी दिया है ।

सुश्री मायावती ने आज इसे लेकर दो ट्वीट किये और कहा कि तमिलनाडु सरकार ने लंबे चले कोरोना लॉकडाउन व नये नागरिकता कानून (सीएए) के विरूद्ध दर्ज कराये गये 10 लाख मुकदमों को वापस लेने की घोषणा की है ।चुनावी लाभ के लिये ही सही किंतु यह फैसला उचित।इससे निर्दोष लोगों को राहत मिलेगी तथा कोर्ट पर भी भार कम होगा ।

ये भी पढ़ें-मेडिकल छात्रा ने की खुदकशी, ये वजह आई सामने

उन्होंनें दूसरे ट्वीट में उत्तर प्रदेश सरकार से भी ऐसा ही करने की मांग की है । बसपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी इस प्रकार के लाखों लंबित पड़े मामलों में लोग दुखी और परेशान हैं।यूपी सरकार को भी इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिये ताकि लाखों लोगों को इससे मुक्ति मिल सके ।

Related Articles

Back to top button