BRO ने सौंपी कमान, भारत-चीन सीमा पर सड़क निर्माण का जिम्मा उठाएंगी महिला सैन्य अधिकारी

जिस कुर्सी पर पहले पुरुष अधिकारी बैठा करते थे वह अब एक महिला सैन्य अधिकारी की जगह होगी। दरअसल, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सड़क निर्माण कंपनी (आरसीसी) की जिम्मेदारी पहली बार एक महिला सैन्य अधिकारी को सौंपी है। मेजर आइना राणा को भारतीय सेना में 9 साल ड्यूटी के बाद हिमालयी क्षेत्र स्थित भारत-चीन सीमा पर रोड कनेक्टिविटी की जिम्मेदारी दी गई है।

रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने उत्तराखंड में अपनी 75 सड़क निर्माण कंपनी (आरसीसी) के लिए पहली बार एक महिला सेना अधिकारी को ऑफिसर कमांडिंग नियुक्त किया है।

मेजर आइना, कैप्टन अंजना, एईई (सिव) भावना जोशी और एईई (सिव) विष्णुमाया के के तहत तीन प्लाटून कमांडर पहली महिला आरसीसी बनीं। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, बीआरओ ने पिछले कुछ वर्षों में अधिकारियों से लेकर वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस धारकों के स्तर तक बड़ी संख्या में महिलाओं को अपने कार्यबल में शामिल किया है।

Related Articles

Back to top button