ब्रिजेश पाठक ने फर्ज़ी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने वाले 2 डॉक्टरों को किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी है कि रुपए लेकर फर्ज़ी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के आरोप में सोनभद्र के 2 डॉक्टरों को निलंबित किया गया है। उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के मुताबिक, दोनों डॉक्टरों पर लगे आरोप जांच में सही पाए गए। वहीं, अनैतिक कार्यों में संलिप्त पाए जाने पर मेरठ के एक डॉक्टर को भी निलंबित किया गया।
डॉक्टरों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में इससे पहले भी हाल ही में डॉक्टर्स को फर्जीवाड़े के चक्कर में निलंबित किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button