भ्रष्टाचार की सीमा आखिर कितनी लंबी?

भ्रष्टाचार की सीमा आखिर कितनी लंबी?

मनरेगा योजना में बने अमृत सरोवर तालाब योजना में आठ लाख पिचहत्तर हजार छः सौ तेतालिस की पटिया मात्र थोड़ी खुदाई सफाई बृक्षारोपण विल की लगी पटिया ने भ्रष्टाचार की सीमा तोड़ी।

ग्रामीणों में आक्रोश घोटाले का आरोप जब ग्राम प्रधान से बात की तो कहा कार्य जारी है अभी पचास हजार का कार्य हुआ है और पटिया आठ लाख पिचहत्तर हजार की इससे सीधा संबंध घोटाले से दिखाई देता है कही न कही कुछ हुआ है

 

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद व्लाक के गांव हरिगनपुर में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब बनाया गया तालाब में कुछ समय जेसीबी से खुदाई कराई गई कुछ समय मनरेगा योजना के अंतर्गत खुदाई कराई बृक्षारोपण किया गया और एक दिन मजदूरों ने कार्य किया और एक पटिया लगाई गई जिसमें निर्माण लागत आठ लाख पिचहत्तर हजार छह सौ तेतालिस रुपए लागत दिखाई जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बोले घोटाला हुआ है

 

आजकल ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना के नाम पर सरकारी धन की लूट की जा रही है अधिकारी कर्मचारी सरकारी धन का बंदर बांट कर हजम कर रहे है विकास कार्य जमीन पर नही कागजो में दिखाई दे रहा है

 

ग्राम प्रधान केश कांति से बात की गई तो ग्राम प्रधान ने कहा पचास हजार का कार्य हुआ है कार्य जारी है लेकिन प्रधान का कहना पचास हजार का कार्य हुआ है और पटिया आठ लाख पिचहत्तर हजार छः सौ तेतालिस की स्पष्ट गड़बड़ी दिखाई दे रही है

 

रिपोर्टर – अतुल कुमार

Related Articles

Back to top button