मंत्री के सामने भाजपा और किसानों में खूनी संघर्ष

कृषि कानून बिल को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे हैं किसानों के आंदोलन के बीच अब भाजपा का ग्रामीण इलाकों में किसान विरोध कर रहे हैं, सोमवार को मुजफ्फरनगर की बुढाना विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव शोरूम में उस समय भारतीय जनता पार्टी के मंत्री संजीव बालियान के गुट और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई जब संजीव बालियान और उनका काफिला शोरव गांव में एक तेरहवीं में पहुंचे था। तभी किसानों द्वारा जय जवान जय किसान और भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। मंत्री जी के काफिले के आगे किसान व युवाओं द्वारा लगाए गए भाजपा मुर्दाबाद और किसान एकता के नारों से बौखलाई भाजपा के नेताओं ने किसानों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें छह सात किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। वही ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा सांसद संजीव बालियान के साथ आए युवकों ने लाठी डंडों से गांव के युवकों के साथ मारपीट की, वही जब जान बचाकर युवक एक घर में घुस गए तो संजीव बालियान के समर्थको ने घर का गेट तोड़ दिया और घर में मौजूद महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। ग्रामीणों का क्रोध देख कर संजीव बालियान और उनके समर्थक गांव से जान बचाकर भाग निकले, इसके बाद शोरव गांव में ऐतिहासिक चौपाल पर ग्रामीणों द्वारा पंचायत की गई, हालांकि इस पंचायत में ग्रामीणों से ज्यादा राष्ट्रीय लोक दल के समर्थक और नेता मौजूद थे। संजीव बालियान द्वारा की गई गुंडागर्दी और मारपीट से नाराज गांव की महिलाओं ने संजीव बालियान मुर्दाबाद भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाकर प्रदर्शन किया। स्वयं की पंचायत के बाद ग्रामीण शाहपुर थाने पहुंच गए और संजीव बालियान के समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया और थाना शाहपुर में हजारों की किसानों की भीड़ धरने पर बैठ कर इंसाफ की मांग करने लगी। बहरहाल इस पूरे विवाद पर कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है।

Related Articles

Back to top button