बीजेपी के बड़बोले विधायक विक्रम सैनी ने 2022 के लिए किए टिकट घोषित

जनपद मुजफ्फरनगर में हमेशा अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले खतौली विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जनपद मुजफ्फरनगर की 5 सीटों के लिए टिकटों की घोषणा कर दी है यह घोषणा उन्होंने बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के कस्बा शाहपुर में बनने वाले राजकीय डिग्री कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मंच से बोलते हुए बुलढाणा विधायक उमेश मलिक की चुटकी लेते हुए की है उन्होंने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व विधायक उमेश मलिक द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य कराने की बात कहते हुए कहा कि अगला चुनाव भी जनपद के 6 विधायकों में से पांच वर्तमान विधायक लड़ेंगे उन्होंने भाजपा के उन नेताओं को भी चुटकी भरे लहजे में कहा कि जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर वे टिकट ना मांगे क्योंकि कोई फायदा नहीं है 500 सीट पर वर्तमान विधायक चुनाव लड़ेंगे और छठी सीट मीरापुर पर कोई भी अपना भाग्य आजमा सकता है आइये जानें क्या कहा है विधायक विक्रम सिंह सैनी ने उमेश मलिक जी का टिकट पक्का तो मेरा भी टिकट पक्का टिकट किसी का नहीं कटना बस एक मीरापुर का टिकट कितना है जिसे जुगाड़ लगाना है वहां लगा ले इधर मत देख लेना कभी कुछ नेता टिकट के चक्कर में फिर रहे हो इन विधानसभाओं में बिल्कुल भी निगाह मत कर लेना क्योंकि टिकट हमारे फाइनल है और आज की सभा को चुनावी सभा मानकर चलना है उन्होंने कहा कि उमेश मलिक जी को भारी मतों से जिताना है जिस पर उन्हें चुटकी लेते हुए कहा कि वैसे भी उमेश मलिक जाट है इस धरती पर दो ही देवता है जाट देवता और ब्राह्मण देवता दोनों से हमें डर लगता है और दोनों का हमें सहयोग भी मिलता है उन्होंने यह भी कहा कि जातिवाद की बात करना देश के लिए हानिकारक है हमें राष्ट्रवाद की बात करनी चाहिए

Related Articles

Back to top button