कल्याण सिंह की कलश यात्रा निकालेगी बीजेपी, काशी, प्रयागराज और सरयू में होगा अस्थियों का विसर्जन

लखनऊ. पूर्व मुख्यमंत्री और राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे कल्याण सिंह (Kalyan Singh) 23 अगस्त को पंचतत्व में विलीन हो गए. अब बीजेपी (BJP) उनके अस्थि कलश के साथ कलश यात्रा (Kalash Yatra) निकालने की तैयारी में हैं. इसके लिए संघ और बीजेपी नेताओं ने मंथन करना शुरू कर दिया है और इस कलश यात्रा का पूरा रोडमैप तैयार किया जा रहा है. इस कलश यात्रा के ज़रिए स्वर्गीय कल्याण सिंह की अस्थियों को नरौरा के साथ-साथ काशी में गंगा, प्रयागराज में संगम और अयोध्या में सरयू नदी में विसर्जन की योजना बनाई गई है.

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का 21 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में निधन हो गया था. उसके बाद लखनऊ से लेकर अलीगढ़ और वहां से अतरौली व नरौरा तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  जिस तरह से एक पुत्र अपने पिता को अंतिम विदाई देता है, उस तरह से अंतिम यात्रा में साथ रहे. अब बीजेपी और संघ उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह की अस्थि कलश के साथ कलश यात्रा निकालने की तैयारी में हैं. 27 अगस्त को नरौरा में कल्याण सिंह के अस्थि फूल चुने जाएंगे और 1 सितंबर को एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमे तमाम बड़े नेता शामिल होंगे और पूर्व मुख्यमंत्री को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

संघ के सह कार्यवाह कृष्ण गोपाल को सौंपा गया जिम्मा
सूत्रों के मुताबिक संघ के सह कार्यवाह कृष्ण गोपाल बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर अस्थि कलश यात्रा को लेकर पूरी योजना तैयार कर रहे हैं. जिसमे तारीख, स्थान और यात्रा का रूट क्या होगा आदि तय किये जा रहे हैं. लेकिन ये जानकारी मिल रही हैं कि उनके अस्थि कलश को नरौरा के साथ साथ काशी में गंगा, प्रयागराज में संगम और अयोध्या में सरयू नदी में विसर्जित किया जाएगा.

पीएम से लेकर तमाम नेताओं ने दी थी श्रद्धांजलि
इससे पहले प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और तमाम बीजेपी के बड़े नेताओ ने कल्याण सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी. अतरौली पहुचकर कल्याण सिंह को अपनी श्रद्धांजलि देने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि जब राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा था तो वो कल्याण सिंह के पास गए और उनको जानकारी दी. तब कल्याण सिंह ने उनसे कहा कि आज उनकी ज़िंदगी का उद्देश्य पूरा हो गया आज वो बहुत खुश हैं.

Related Articles

Back to top button