विपक्ष का विभीषण देखने के चक्कर में, बीजेपी से छूटी अपनो की ही लगाम।

दिल्ली सीएम के बाद अब इस नेता का दावा , बीजेपी को नहीं मिलेंगी गुजरात हिमाचल में सीटें।

 

देश में बड़े राज्यों में होने वाले चुनावों का दौर चल रहा है।  हिमाचल प्रदेश में चुनाव हो चुके है , बस परिणामों का इंतज़ार है । और गुजरात में चुनाव होने वाले है । इसे में विपक्षी दलों का एक दूसरे पर हमला या तंज कसना ज़ाहिर है । पर कोई अपनी ही पार्टी  के विरुद्ध जाने वाला बयान दे , तो ये अपने आप में ही अटपटी सी बात है । चुनावों की इस गर्मा गर्मी में पार्टी के सभी लोग अपनी खामियों को छुपाते है । लेकिन इस बार कुछ अलग ही हुआ हैं।

आपको बता दे की , भाजपा को खिलाफ़ एक बयान सामान आया है जिसमे ये कहा गया है की भाजपा को इस बार गुजरात , हिमाचल के चुनावों में कम सीटें मिलेंगी। इस बार बीजेपी का पता भी नही चलेगा । जी हां , ये बयान एक बार पहले भी सीएम केजरीवाल की तरफ़ से जारी किया गया था जिसमे उन्होंने कहा था , की दिल्ली में होने वाले MCD चुनावों में बीजेपी को गिन के चार से पांच सीटें मिलेंगी , चाहो तो में लिख कर देता हूं। और अब अपनी ही पार्टी की थाली में छेद करते सत्यपाल मलिक ने ऐसा ही  बयान जारी किया  है। अपने घर के हालात घर वालो से बेहतर और कोई नहीं बता सकता। बहार वाले तो बस अनुमान लगाते है । इसे में ही बीजेपी के हालात सबको दिख ही रहे है की कैसे है ।

Related Articles

Back to top button