UP Loksabha Byelection Results: बीजेपी ने सपा से छीनी रामपुर सीट, आजमगढ़ में निरहुआ आगे

रामपुर में सपा की तरफ से आसिम राजा और बीजेपी के घनश्याम लोधी मैदान में हैं, जबकि बसपा ने यहां से उम्मीदवार नहीं उतरा। आजमगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है. सपा ने धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी की तरफ से दिनेश लाल यादव निरहुआ मैदान में हैं., बसपा ने शाह आलम और गुड्डू जमाली भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

आजमगढ़ में अब 11, 213 मतो से आगे हुए निरहुआ

आजमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने अब 11,213 मतों से सपा प्रत्याशी पर बढ़त बना ली है.

आजमगढ़ में 8 लाख वोटों की गिनती पूरी, निरहुआ 10 हजार से अधिक वोटों से आगे

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में अब तक आठ लाख वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. अभी एक लाख वोटों की गिनती बाकी है. बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ 10649 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के धर्मेंद्र यादव से आगे चल रहे हैं.

रामपुर उपचुनाव: आजम के किले में बीजेपी ने लगाई बड़ी सेंध, घनश्याम लोधी जीते

रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने आजम खान के मजबूत किले में सेंध लगाने में कामयाब हुई है. बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने सपा आसिम रजा को 42 हजार से अधिक मतों से हराया.

रामपुर: हार के बाद सपा प्रत्याशी आसिम रजा का बड़ा आरोप

रामपुर लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा ने पुलिस प्रशासदन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने बूथ कैप्चरिंग की. लोगों को वोट डालने ही नहीं दिया गया. यहां इलेक्शन हुआ ही नहीं. अधिकारियों ने नतीजों को प्रभावित किया. आसिम रजा ने कहा कि आजम खान का जलवा बरकरार था, बरकरार है और बरकरार रहेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में बेइमानी हुई है.

आजमगढ़ में महासंग्राम

Bjp 291763

Sp 281114

Bsp 250237

BJP प्रत्याशी निरहुआ 10649 वोट से सपा से आगे

आजमगढ़ में बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी गुड्डू जमाली ने हार स्वीकार की, मतगणना स्थल से वापस लौटे, कहा- फिर और मजबूती से आएंगे 2024 में

बाइट :- 1. शाह आलम गुड्डू जमाली बसपा प्रत्याशी लोकसभा उपचुनाव आजमगढ़

आजमगढ़ में महासंग्राम

Bjp 263544

Sp 248832

Bsp 222279

BJP प्रत्याशी निरहुआ 14712 वोट से सपा से आगे

आजमगढ़ में बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी गुड्डू जमाली ने हार स्वीकार की, मतगणना स्थल से वापस लौटे, कहा- फिर और मजबूती से आएंगे 2024 में

आजमगढ़ में महासंग्राम

Bjp 2,25,912

Sp 2,15,004

Bsp 1,86,288

निर्णायक बढ़त की ओर निरहुआ, BJP प्रत्याशी निरहुआ 10908 वोट से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से आगे

आजमगढ़ में महासंग्राम

Bjp 206487

Sp 194747

Bsp 170389

BJP प्रत्याशी निरहुआ 11740 वोट से सपा से आगे

आजमगढ़ में महासंग्राम

Bjp 174654

Sp 171652

Bsp 150962

BJP प्रत्याशी निरहुआ 3002 वोट से SP से आगे

आजमगढ़ में निरहुआ ने फिर बनाई 2409 मतों की बढ़त

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में एक बार फिर बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपनी बढ़त बनानी शुरू कर दी है. निरहुआ फ़िलहाल 2409 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी स्पा के धर्मेंद्र यादव से आगे चल रहे हैं. तीसरे नंबर पर बसपा के गुड्डू जमाली हैं.

रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी को बड़ी बढ़त, 19 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

रामपुर लोकसभा उपचुनाव का राण अब निर्णायक दौर में चल रहा है. बीजेपी के घनश्याम लोधी अपने निकटवर्ती समाजवादी पार्टी के आसिम रजा से 19552 वोटों से आगे चल रहे हैं. रामपुर का परिणाम जल्द ही घोषित हो सकता है.

आजमगढ़ में महासंग्राम

साइकिल ने पकड़ी रफ्तार, बीजेपी हो रही है पीछे

मात्र 800 वोटो से बीजेपी आगे

Bjp 160227

Sp 159379

Bsp 136617

आजमगढ़ में निरहुआ की बढ़त घटकर हुई 848

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ की बढ़त अब घटकर 848 हो गई है. सपा के धर्मेंद्र यादव बड़ी तेजी से लीड की मार्जिन को कम कर रहे हैं.

रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी की बढ़त 11 हजार से अधिक

रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की बढ़त अब 11 हजार से अधिक हो गई है. घनश्याम लोधी 11484 वोटों से आगे चल रहे हैं. रामपुर में जल्द ही नतीजे घोषित हो सकते हैं. मतगणना अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है.

रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी की बढ़त 6872 की हुई

रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी की बढ़त अब करीब 7000 को हो गई है. रामपुर में अब काउंटिंग अपने अंतिम दौर में पहुंच रही है.

आजमगढ़ में महासंग्राम

Bjp 1,48,992,

Sp 1,42,792,

Bsp 1,18,452

BJP प्रत्याशी निरहुआ 6200 वोट से SP से आगे

आजमगढ़ में महासंग्राम, आधी काउंटिंग समाप्त

Bjp 1,43,339

Sp 1,37,246

Bsp 1,12,082

साढ़े बारह बजे तक BJP प्रत्याशी निरहुआ 6093 वोट से SP से आगे

रामपुर में भी बड़ा उलटफेर, बीजेपी के घनश्याम लोधी 5000 से अधिक वोटों से आगे

रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. लगातार आगे चल रहे सपा के आसिम रजा अब पिछड़ गए हैं. बीजेपी के घनश्याम लोधी 5300 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.

आजमगढ़ में महासंग्राम, आधी काउंटिंग समाप्त

Bjp 1,29,801

Sp 1,23,937

Bsp 1,00,384

बारह बजे तक BJP प्रत्याशी निरहुआ 5864 वोट से SP से आगे

रामपुर में भी कांटे की टक्कर, सपा के आसिम रजा 1540 वोटों से आगे

रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. लगातार बढ़त बनाये रखने के बाद अब बीजेपी के घनश्याम लोधी धीरे धीरे आगे बढ़ रहे हैं. आसिम रजा महज 1540 वोटों से आगे चल रहे हैं.

आजमगढ़ : बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ 7040 मतों से आगे

आजमगढ़ : बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से 7040 मतों से आगे.

निरहुआ को 126292 मत मिला.

धर्मेंद्र यादव को 119252 वोट मिला.

गुड्डू जमाली को 97354 मत मिला.

आजमगढ़ : बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से 5033 मतों से आगे।

निरहुआ को 116109 मत मिला।

धर्मेंद्र यादव को 112076वोट मिला।

गुड्डू जमाली को 92505 मत मिला।

15 राउंड की मतगणना संपन्न।

30 से 35 राउंड होनी है मतगणना।

आजमगढ़ : बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से 3889 मतों से आगे।

निरहुआ को 111486 मत मिला।

धर्मेंद्र यादव को 107597 वोट मिला।

गुड्डू जमाली को 89588 मत मिला।

आजमगढ़ : बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से 3889 मतों से आगे।

निरहुआ को 111486 मत मिला।

धर्मेंद्र यादव को 107597 वोट मिला।

गुड्डू जमाली को 89588 मत मिला।

आजमगढ़ में महासंग्राम

Bjp 106246

Sp 103712

Bsp 87433

पौने बारह बजे तक BJP प्रत्याशी निरहुआ 2534 वोट से SP से आगे

आजमगढ़ में कांटे की टक्कर, बीजेपी के निरहुआ ने फिर बनाई बढ़त

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. लगातार चुनाव परिणाम में तबदीली देखने को मिल रही है. 10 हजार वोटों की लीड बनाने के बाद सपा के धर्मेंद्र यादव एक बार फिर बीजेपी के दिनेश लाल निरहुआ से करीब 200 वोटों से पीछे हो गए हैं.

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 3050 वोट से आगे ।

धर्मेंद्र यादव को वोट 96605 मिला।

निरहुआ को 93555 मत मिला।

गुड्डू जमाली को 86994 मत मिला।

आजमगढ़ में तीनों प्रत्याशियों में जबरदस्त टक्कर

बीजेपी 91478

एसपी 94364

बीएसपी 85667

11:30 बजे तक शपथ के प्रत्याशी की मार्जिन हुई कम, सपा के धर्मेंद्र यादव निरहुआ से 2886 वोट से आगे

रामपुर: सपा प्रत्याशी आसिम रजा आगे

रामपुर में 12 राउंड की कम्पलीट पूरी। सपा के आसिम राजा बीजेपी के घनश्याम लोधी से 4854 वोटों से आगे.

आजमगढ़: सपा के धर्मेंद्र यादव 8446 मतों से आगे, बीजेपी पीछे

आजमगढ़ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव 8446 वोटों से आगे चल रहे हैं. धर्मेंद्र यादव को अभी तक 47927 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ को 39481 वोट प्राप्त हुए हैं. बसपा के गुड्डू जमाली को 8446 मत हासिल हुए हैं.

सपा के धर्मेंद्र यादव की बढ़त का अंतर घटा, निरहुआ से 4854 मतों से आगे

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 4227 वोट से आगे ।

धर्मेंद्र यादव को 57037 वोट मिला।

निरहुआ को 52810 मत मिला।

गुड्डू जमाली को 46897 मत मिला।

रामपुर में सपा के आसिम रजा 8221 वोटों से आगे

रामपुर: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा बीजेपी के घनश्याम लोधी से 8221 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक 6 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है.

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 9231 वोट से आगे निकले।

बीएसपी प्रत्याशी गुड्डू जमाली दूसरे नंबर पर।

बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ तीसरे नंबर पर।

धर्मेंद्र यादव को 42297 वोट मिला।

गुड्डू जमाली को 33310 मत मिला।

निरहुआ को 32987 मत मिला)

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 9231 वोट से आगे निकले।

बीएसपी प्रत्याशी गुड्डू जमाली दूसरे नंबर पर।

बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ तीसरे नंबर पर।

धर्मेंद्र यादव को 42297 वोट मिला।

गुड्डू जमाली को 33310 मत मिला।

निरहुआ को 32987 मत मिला)

रामपुर में BJP प्रत्याशी घनश्याम लोधी 2807 वोटों से आगे

रामपुर सीट पर एक बार फिर बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने सपा के आसिम रजा को एक बार पीछे कर दिया है. BJP प्रत्याशी घनश्याम लोधी 2807 वोटों से आगे चल रहे हैं.

आजमगढ़: निरहुआ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से 647 मतों से आगे

आजमगढ़ : आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ आगे. निरहुआ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से 647 मतों से आगे. दिनेश लाल यादव निरहुआ को 5212 मत मिला. धर्मेंद्र यादव को 4565 मत मिला. बीएसपी प्रत्याशी गुड्डू जमाली को 2859 वोट मिला.

रामपुर में सपा के आसिम रजा 6000 वोट से आगे

रामपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा बीजेपी के घनश्याम लोधी से 6000 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तीसरे राउंड की गिनती पूरी हुई है.

रामपुर: सपा प्रत्याशी आसिम रजा बीजेपी के घनश्याम लोधी से 500 वोट पीछे चल रहे हैं

रामपुर में शुरूआती बढ़त बनाने के बाद समाजवादी पार्टी के आसिम रजा बीजेपी के घनश्याम लोधी से 500 वोटों से पीछे चल रहे हैं. पहले सपा प्रत्याशी ने 800 वोटों की बढ़त बनाई थी.

रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम रजा 800 वोटों से आगे

रामपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा बीजेपी के घनश्याम लोधी से 800 वोटों से आगे चल रहे हैं. आजमगढ़ और रामपुर दोनों ही सीटों सपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. फ़िलहाल बैलट पेपर की गिनती चल रही है.

आजमगढ

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की मतगणना स्थल पर पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक, मतगणना स्थल तक जाने से रोके जाने का धर्मेंद्र यादव ने लगाया आरोप, ईवीएम में हेरा फेरी का भी आरोप लगाया।

धर्मेंद्र यादव 1000 मतों से आगे

आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव में पोस्टल बैलट की गिनती में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 1000 मतों से आगे।

आजमगढ़ : बैलेट पेपर की दूसरे राउंड की गिनती पूरी, धर्मेंद्र यादव 1721 वोटों से आगे

आजमगढ़ : बैलेट पेपर की दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरे राउंड में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 1721 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ धर्मेंद्र यादव चल रहे हैं आगे.

Related Articles

Back to top button