BJP सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बारे में सांसद ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है. मनोज तिवारी के कोरोना संक्रमित (Corona Infected) होने की खबर फैलते ही उनके चाहने वाले चिंतित हो गए हैं. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट में कहा, ‘मैंने पिछले 2-3 दिन से हल्का फीवर महसूस किया तो टेस्ट कराया. मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 2-3 दिनों में जो भी हमसे सम्पर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट करा लें. मैं डॉक्टर के सम्पर्क में रहते हुए होम आइसोलेशन में हूं.’

दरअसल, दिल्ली में कोरोना वायरस ने भयावह रूप धारण कर लिया है. रोज हजारों मरीज सामने आ रहे हैं. साथ ही कई मरीजों की रोज मौत भी हो रही है. अब हालात ऐसे हो गए हैं कि बेड कम पड़ रहे हैं. साथ ही ऑक्सीजन की भी किल्लत हो गई है. ऐसे में लोगों के बीच भय का माहौल बन गया है.

Related Articles

Back to top button