BJP लीगल सेल का बड़े विपक्षी नेताओं को नोटिस, कहा – “15 दिन में माफी मांगे.. वरना” जानिए किस बात पर हुआ बवाल !

बीजेपी की लीगल सेल ने पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम सहित कई विपक्षी नेताओं को लीगल नोटिस जारी किया है। यह नोटिस राज्य सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर भेजा गया है।

15 दिन में माफी नहीं मांगी तो होगी कानूनी कार्रवाई

बीजेपी लीगल सेल के समन्वयक आर. दीक्षित ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिन नेताओं ने मंत्री जीवेश मिश्रा के खिलाफ झूठे और मानहानिकारक आरोप लगाए हैं, उन्हें 15 दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जीवेश मिश्रा का दवा कंपनियों से कोई संबंध नहीं: भाजपा

आर. दीक्षित ने साफ कहा कि मंत्री जीवेश मिश्रा का किसी दवा कंपनी से प्रत्यक्ष या परोक्ष कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं ने बिना तथ्यों की पुष्टि किए मंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है, जो कानूनन गलत है।

पुराना मामला, नया विवाद

दरअसल, राजस्थान की राजसमंद कोर्ट ने 15 साल पुराने नकली दवा मामले में 4 जून 2025 को जीवेश मिश्रा समेत 9 लोगों को दोषी करार दिया था। यह मामला सितंबर 2010 का है, जब देवगढ़ स्थित कंसारा ड्रग्स डिस्ट्रीब्यूटर्स कंपनी से लिए गए सैंपल में ‘सिप्रोलिन-500’ टैबलेट मिलावटी और अमानक गुणवत्ता का पाया गया था।

निदेशक के रूप में जुड़ाव, कोर्ट से मिली राहत

जांच में सामने आया कि कंसारा कंपनी को ऑल्टो हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड और अन्य दो कंपनियों से सप्लाई मिली थी। जीवेश मिश्रा उस समय ऑल्टो हेल्थ केयर के निदेशक थे। राजसमंद कोर्ट ने उन्हें दोषी तो माना, लेकिन 1 जुलाई को हुई सुनवाई में 7000 रुपये का अर्थदंड लगाकर और ‘अपराधी परिवीक्षा अधिनियम’ के तहत सदाचार बनाए रखने की शर्त पर रिहा कर दिया।

पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री से की थी बर्खास्तगी की मांग

इस मामले के उजागर होने के बाद सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जीवेश मिश्रा को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की थी। उन्होंने उन्हें ‘नकली दवा माफिया’ तक कह दिया था।

रोहिणी आचार्य और कांग्रेस का भी तीखा हमला

आरजेडी की नेता रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर बिहार सरकार और एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह ‘अचेत और समझौतापरस्त’ सरकार है, जिसमें नकली दवा बेचने वाला मंत्री पद पर बना रहता है। वहीं कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने नकली दवाओं के नेटवर्क और कनेक्शन की गहन जांच की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button